बंद खाते को चालू कराने हेतु एप्लीकेशन (Khata Chalu Karne Ke Liye Application)

Khata Chalu Karne Ke Liye Application:अगर आप अपना बंद खाता चालू करवाना चाहते हैं और आप इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि आप अपने बैंक खाते को चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं यहां हमने नीचे आपको विस्तार से बताया है कि आप कैसे अपने बंद खाते को चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे!

अक्सर हम काफी लंबे समय तक अपने खाते से कोई लेन-देन नहीं करते जिसकी वजह से बैंक हमारे खाते को बंद कर देता है और हमें उसी खाते को पुनः चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक को देना पड़ता है हमने आपको नीचे अच्छे से एप्लीकेशन लिख कर बताया हुआ है कि कैसे आप बंद खाते को चालू करने के लिए एप्लीकेशन बैंक प्रबंधक महोदय को देंगे.

Band Khata Chalu Karne Ke Liye Application कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(आपके बैंक का नाम)

(ब्रांच का एड्रेस)

विषय- बंद खाते को चालू कराने हेतु पत्र!

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (आपका नाम) मैं आपके बैंक का खाता धारी था किसी कारण वंश मुझे बैंक का खाता बंद करना पड़ा मैं उसी खाते को पुनः चालू करवाना चाहता हूं अतः आप से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को पूर्ण चालू करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद!

दिनांक___________

नाम – (अपना पूरा नाम लिखें)

खाता संख्या – (अपने खाते की खाता संख्या लिखें)

मोबाइल नंबर- **********

Khata Chalu Karne Ke Liye Application

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

पुरानी कोंडली, दिल्ली 110096

विषय- बंद खाते को पुनः चालू कराने हेतु पत्र!

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (आपका नाम) मैं आपके बैंक का खाता धारी था. पिछले कई वर्षों से हमने अपने खाते से कोई भी लेन- देन नहीं किया है इस कारण से हमारा खाता बंद कर दिया गया है. मैं उसी खाते को पुनः चालू करवाना चाहता हूं अतः आप से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को पूर्ण चालू करने की कृपा करें ताकि भविष्य में हम अपने खाते से लेन-देन कर सकें. जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2022

नाम – मनीष राघव

खाता संख्या – 65203722693

मोबाइल नंबर- 9999999999

FAQ

बंद खाते को चालू कैसे करवाएं?

बंद खाते को चालू करवाने के लिए आपको बैंक में एप्लीकेशन देनी होगी जिसमें आप यह लिख कर देंगे कि आपको आपके खाते को पुनः चालू करवाना है जो काफी समय से लेनदेन ना होने की वजह से बैंक द्वारा बंद कर दिया गया था.

बंद खाते को चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बंद खाते को चालू करने के लिए एप्लीकेशन में आपको क्या-क्या लिखना है, वह हमने आपको ऊपर अपने लेख में विस्तार से बताया हुआ है. आप वहां से देखकर एप्लीकेशन लिख कर अपने बैंक प्रबंधक महोदय को दे सकते हैं जिसके बाद आपका खाता पुनः चालू कर दिया जाएगा.

4 thoughts on “बंद खाते को चालू कराने हेतु एप्लीकेशन (Khata Chalu Karne Ke Liye Application)”

  1. सविनय निवेदन है कि मेरा नाम संतोष कुमार विश्वकर्मा है मैं आपके बैंक का खाता धारी था किसी कारण वंश मुझे बैंक का खाता बंद करना पड़ा मैं उसी खाते को पुनः चालू करवाना चाहता हूं अतः आप से मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को पूर्ण चालू करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

    Reply
  2. सेवा में;
    श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    शिवपुरी पोस्ट कुंअरपुर 473551
    विषय _ बंद खाता पुनः चालू कराने हेतु पत्र
    महोदय
    सविनय निवेदन है कि मेरा नाम छोटू रावत है में आपका बैंक खाता धारी था किसी कारण वंश मुझे बैंक का खाता बंद करवाना पड़ा में उसी खाते को पुनः चालू करवाना चाहता हूं
    अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को पूर्ण चालू करने की कृपा करें जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूंगा

    Reply
  3. सेवा में ;
    श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    शिवपुरी पोस्ट कुंअर पर 473551
    विषय: बंद खाता पुनः चालू करने हेतु पत्र
    महोदय : सविनय निवेदन है कि मेरा नाम छोटू रावत है में आपका बैंक खाता धारी था किसी कारण वंश मुझे बैंक का खाता बंद करवाना पड़ा में उसी खाते को पुनः चालू करवाना चाहता हूं
    अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को पूर्ण चालू करने की कृपा करें जिसके लिए में आपका सदा आभारी रहूंगा
    नाम : छोटू रावत
    खाता संख्या: 888018210029221
    मोबाइल नंबर 9343316568

    Reply

Leave a Comment