जिला अधिकारी को एप्लीकेशन (DM Ko Application Kaise Likhe)

DM Ko Application Kaise Likhe : अगर आप अपने जिले के जिला अधिकारी को समस्या या शिकायत चाहे वह जमीन विवाद हो या लड़ाई हो, झगड़ा हो, पानी से संबंधित कोई समस्या हो, स्कूल से संबंधित, खेल से संबंधित आदि किसी भी समस्या से आप जिला अधिकारी को अवगत कराना चाहते हैं तो हमने आपको विस्तार से इस लेख में समझाया हुआ है कि कैसे आप जिला अधिकारी को ध्यान केंद्रित करने हेतु पत्र लिखेंगे.

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इंटरनेट पर और भी कुछ खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हमने आपको विस्तार से नीचे बताया हुआ है कि जिला अधिकारी को पत्र कैसे लिखें.

DM को प्रार्थना पत्र या शिकायत पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

कार्यालय पता:______________________________________

पिन कोड:-________

विषय- ( यहां पर आपको पत्र किस विषय से संबंधित है उसके बारे में शीर्षक लिखना है या आप अपनी समस्या के संबंध में लिखें )

माननीय जिलाधिकारी महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है । मैं (अपने जिले का नाम) के (अपने गांव/ शहर नाम लिखें) गांव का रहने वाला हूं. मैं आपका ध्यान इस समस्या/शिकायत की ओर केंद्रित करना चाहता हूं. (इस स्थान पर आपको अपनी समस्या या शिकायत के विषय में बताना है और उस पर कार्यवाही करने का अनुरोध करना है).

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त मामले की जांच कर समस्या का समाधान करने की कृपया करें हम सदा आपके आभारी रहेंगे.

सधन्यवाद!

भवदीय

नाम –

पता –

फोन नंबर – ___________

दिनांक –

प्रार्थी का हस्ताक्षर –

DM को सड़क निर्माण के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

लक्ष्मीनगर (बुलंदशहर),

203001,

विषय- रीवाड़ा गांव की गली में सड़क निर्माण हेतु आवेदन पत्र.

माननीय जिलाधिकारी महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मनीष राघव है । मैं बुलंदशहर जिले के शिकारपुर विधानसभा के गांव रीवाड़ा का रहने वाला हूं. मैं आपका ध्यान इस समस्या की ओर केंद्रित करना चाहता हूं कि हमारे गांव की गलियों में अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है कुछ लोग गली का निरीक्षण करने आए तो थे लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया और गांव के प्रधान भी इस समस्या पर कुछ खास ध्यान नहीं दे रहे हैं.

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि हमारे गांव की गलियों की सड़क बनवाने की कृपया करें. इसके लिए हम सभी ग्रामवासी आपके सदैव आभारी रहेंगे!

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2022

भवदीय

नाम – मनीष राघव

ग्राम रीवाड़ा, शिकारपुर, बुलंदशहर

मोबाइल नंबर- 99********

DM को जमीन पर अनधिकृत कब्जे पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

लक्ष्मीनगर (बुलंदशहर),

203001,

विषय – जमीन पर अनधिकृत कब्जे पर शीघ्र कार्रवाई के लिए आवेदन पत्र!

माननीय जिलाधिकारी महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मनीष राघव है । मैं बुलंदशहर जिले के शिकारपुर विधानसभा के गांव रीवाड़ा का रहने वाला हूं. मेरी जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अनधिकृत रूप से कब्जा कर लिया है, इस बात की जानकारी मैंने स्थानीय थाना में भी दर्ज करवा दी है फिर भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है मेरे पास जमीन के असली कागजात और रसीद भी है जो इस पत्र के साथ संलग्न है.

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त मामले की जांच कर समस्या का समाधान करने की कृपया करें हम सदा आपके आभारी रहेंगे.

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2022

भवदीय

नाम – मनीष राघव

ग्राम रीवाड़ा, शिकारपुर, बुलंदशहर

मोबाइल नंबर- 99********

पुलिस से रैली की अनुमति के लिए पत्र कैसे लिखें

कोटेदार के खिलाफ DM को पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

लक्ष्मीनगर (बुलंदशहर),

203001,

विषय – कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली किए जाने के संबंध में पत्र!

माननीय जिलाधिकारी महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मनीष राघव है । मैं बुलंदशहर जिले के शिकारपुर विधानसभा के गांव रीवाड़ा का रहने वाला हूं. मैं आपका ध्यान इस समस्या की ओर केंद्रित करना चाहता हूं कि हमारे गांव के कोटेदार द्वारा राशन सही समय से नहीं वितरित किया जाता है. कोटेदार द्वारा एक हफ्ते पहले ही ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लिया जाता है अंगूठा लगाने के बाद भी ग्रामीणों को बार-बार राशन के लिए कोटेदार के पास जाना पड़ता है और कुछ दिन बाद ग्रामीणों को यह कहकर कोटेदार मना कर देता है कि राशन खत्म हो गया है अगले महीने में मिलेगा. अगले महीने में जब ग्रामीण पिछले महीने का राशन मांगते हैं तो राशन कार्ड में नाम कटवाने और मारने पीटने की धमकी कोटेदार द्वारा दी जाती है.

साथ ही साथ कोटेदार द्वारा राशन वितरण में भी कटौती की जाती है और ग्रामीणों से मनमानी तरीके से भी पैसा वसूला जाता है प्रत्येक यूनिट पर आधा किलोग्राम राशन कम कर दिया जाता है कोटेदार द्वारा.

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त मामले की जांच करवाकर दोषी पर सख्त कार्यवाही की जाए हम ग्रामवासी आपके सदैव आभारी रहेंगे.

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2022

भवदीय

नाम – मनीष राघव

ग्राम रीवाड़ा, शिकारपुर, बुलंदशहर

मोबाइल नंबर- 99********

DM से लेखपाल की शिकायत करने के लिए पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

लक्ष्मीनगर (बुलंदशहर),

203001,

विषय – लेखपाल के द्वारा रिश्वत मांगने के संबंध में!

माननीय जिलाधिकारी महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मनीष राघव है । मैं बुलंदशहर जिले के शिकारपुर विधानसभा के गांव रीवाड़ा का रहने वाला हूं. हमारे क्षेत्र के लेखपाल रविंद्र कुमार है. मैं अपने पिता के नाम की जमीन अपने नाम करवाना चाहता हूं इसके लिए मैं लगभग 2 महीने से लेखपाल साहब के चक्कर लगा रहा हूं और लेखपाल रविंद्र कुमार के द्वारा रिश्वत के रूप में ₹5000 की मांग की जा रही है जो कि मैं इतने रुपए देने में असमर्थ हूं.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इन जैसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि इन जैसे भ्रष्ट कर्मचारियों का खात्मा हो सके. हम सब आपके सदैव आभारी रहेंगे!

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2022

भवदीय

नाम – मनीष राघव

ग्राम रीवाड़ा, शिकारपुर, बुलंदशहर

मोबाइल नंबर- 99********

DM को पत्र लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  1. सबसे जरूरी बात जो आपको जिलाधिकारी को पत्र लिखते समय ध्यान रखनी है वह है- पत्र का विषय! आपको अपने पत्र में विषय जरूर लिखना है ताकि जिलाधिकारी आप के विषय को देखते ही आपकी समस्या समझ सके.
  2. जो भी शिकायत या आवेदन आप जिला अधिकारी से कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी अपने प्रार्थना पत्र में जरूर लिखें.
  3. ऐसी किसी शिकायत जिसमें आपको प्रमाण दिखाने की आवश्यकता है तो आप उसे प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न जरूर करें.
  4. अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर अच्छे से लिखें ताकि बाद में कोई भी आपसे संपर्क करना चाहे तो आपसे संपर्क आसानी से हो जाए.
  5. एक बार आवेदन पत्र को अच्छे से लिखने के बाद पुनः पढ़ ले ताकि अगर कोई भी गलती है तो आप उसे सुधार लो.

FAQ

DM को हिंदी में क्या कहते हैं?

DM को हिंदी में जिला अधिकारी कहते हैं.

डीएम से कोटेदार की शिकायत कैसे करें?

डीएम से कोटेदार की शिकायत आप पत्र द्वारा कर सकते हैं हमने आपको विस्तार से ऊपर बताया हुआ है कि किस तरीके से आप अपने जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोटेदार की शिकायत करेंगे.

डीएम से लेखपाल की शिकायत कैसे करें?

डीएम से लेखपाल की शिकायत आप पत्र द्वारा कर सकते हैं हमने आपको विस्तार से ऊपर बताया हुआ है कि किस तरीके से आप अपने जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर लेखपाल की शिकायत करेंगे.

DM की फुल फॉर्म क्या है?

District Magistrate.

7 thoughts on “जिला अधिकारी को एप्लीकेशन (DM Ko Application Kaise Likhe)”

  1. Dhanyavad ,Bahut hi anek prakar ke prarthana ke udahran likhit me maujood hai yeh bahut hi labhkari hai.
    Bhavadiye
    Mohammad Anwarullah
    Niwasi: Gorakhpur U.P.

    Reply
  2. ग्राम बमनुआ गांव में अवैध तरीके से 329 नंबर पर अवैध निर्माण कर लिया गया और 331 पर जबरदस्ती गेट कर लिया गया जो कि हमारी जमीन है जिला झांसी तहसील टहरौली ग्राम जिलाधिकारी से विनम्र निवेदन है कि इसको जल्द से जल्द हटजाने की प्रार्थना प्रार्थी नरेंद्र कुशवाहा 9219513048

    Reply
  3. सेवा में,

    श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

    कार्यालय पता:______________________________________

    पिन कोड:-________

    विषय- ( जान से मारने की धमकी और
    मार पीट हेतु )

    माननीय जिलाधिकारी महोदय जी,

    सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (gopal Panwar Sartali, Ajeet Singh Panwar Sartali) है । मैं (tahri garhwal) के (Sartali/ jonpur tehri garhwal) गांव का रहने वाला हूं. मैं आपका ध्यान इस समस्या/शिकायत की ओर केंद्रित करना चाहता हूं. ( M P G college Mussoorie me चुनाव के दौरान कुछ लोगो ने मार पीट कर जान से मारने की धमकी दी और पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से बिकी हुई है और पुलिस प्रशासन मिल के कॉलेज के अंदर सुरक्षा का बहाना बना के मार पीट करवा रही . मोहदय हमे अपनी जान का खतरा है

    अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त मामले की जांच कर समस्या का समाधान करने की कृपया करें हम सदा आपके आभारी रहेंगे.

    धन्यवाद!

    भवदीय

    नाम –अजीत पंवार, गोपाल पंवार

    पता –सरतली जौनपुर टिहरी गढ़वाल

    फोन नंबर – अजीत 9758800856
    गोपाल चिंटू -8126234209
    दिनांक –07/11/2023

    प्रार्थी का हस्ताक्षर –Ajeet
    Chintoo

    Reply
  4. Sir Ji mere dada ji ke Jamin hamare pass mahjud hai par hissedar apne hisse ki jamin pahle hi bech Diya tha Jo ki mutation bhi Ho gya tha par hamare jamin our pahle beche gye Jamin ko do bara becha our mutation bhi Ho gya par Jamin hamare dakhal me to DM Sahab ko janch ke liye patra kaese likhe

    Reply
  5. Sanction letter सुधार करने के संबंध में dm ke pas apliketion
    जिसमें section 4 लाख की जगह डेढ़ लाख दी जा रही

    Reply

Leave a Comment