MSSC Yojana: मोदी सरकार की महिलाओं के लिए धांसू स्कीम 2 साल में मिलेंगे 30000, जाने कैसे?

Mahila Samman Savings Certificate Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार तरह-तरह की योजना ला रही है जिसमें से एक महिला सामान सेविंग सर्टिफिकेट योजना भी है इस योजना में शामिल महिलाओं को 7.5 फ़ीसदी का जोरदार कंपाउंडिंग ब्याज दिया जा रहा है.

Mahila Samman Savings Certificate योजना में 2 साल के लिए करना होगा निवेश

Mahila Samman Savings Certificate योजना को मोदी सरकार ने 2023 में चालू किया था बात की जाए इस स्कीम की तो यह स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें महिलाओं को 2 साल के लिए पैसे निवेश करने होते हैं जिसमें महिला अधिकतम 2 लाख रुपए निवेश कर सकती हैं जिस पर 7.5% का गारंटीड ब्याज मिलता है.

इस योजना के फायदे के चलते यह योजना कम समय में ही पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय योजना बन गई है.

Mahila Samman Savings Certificate योजना में कौन निवेश कर सकता है

इस योजना में कोई भी महिला अपने लिए या फिर अपनी नाबालिक पुत्री के लिए अकाउंट ओपन कर सकती है इसके अलावा पति भी अपनी पत्नी के लिए इसमें निवेश कर सकता है.

Mahila Samman Savings Certificate योजना से कैसे मिलेगा 30000 का फायदा

Mahila Samman Savings Certificate योजना में 2 साल के निवेश पर 7.5% का ब्याज मिल रहा है अधिकतम महिला निवेशक 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती है.

अगर हम ब्याज का कैलकुलेशन करें तो पहले साल में मिलने वाला ब्याज ₹15000 और अगले साल कुल रकम के इंटरेस्ट पर मिलने वाला ब्याज 16125 बनता है यानी 2 साल के लिए 2 लाख निवेश करने पर 31125 का ब्याज मिलता है.

Also Read – Dm ko application kaise likhe

2 thoughts on “MSSC Yojana: मोदी सरकार की महिलाओं के लिए धांसू स्कीम 2 साल में मिलेंगे 30000, जाने कैसे?”

Leave a Comment