नए पासबुक के लिए एप्लीकेशन (Passbook kho Jane Par Application)

Passbook Kho Jane Par Application: क्या आप की पासबुक खो गई है? और आप नई पासबुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे विस्तार से बताया हुआ है कि आप खोई हुई पासबुक की एफ.आई.आर थाने में कैसे करेंगे? साथ ही साथ आप बैंक में नई पासबुक के लिए जब आवेदन करेंगे तो आप एप्लीकेशन में क्या क्या लिखेंगे.

अक्सर देखा जाता है हम पासबुक घर में कहीं रखकर भूल जाते हैं और हमें वक्त पर वो पासबुक मिलती नहीं है या फिर ऐसा होता है आप कहीं यात्रा कर रहे हो और आप गलती से कहीं अपने दस्तावेज भूल जाओ. तो दस्तावेज पुनः प्राप्त करने के लिए हमें सबसे पहले अपने नजदीकी थाने में एप्लीकेशन लिख कर देनी होती है जिसके बाद वहां के थाना अध्यक्ष f.i.r. पंजीकृत कर हमें एफ आई आर की कॉपी देते हैं जिसके बाद हम एप्लीकेशन लिख कर संबंधित बैंक में जमा करते हैं नई पासबुक के लिए जिसके बाद हमें बैंक प्रबंधक नई पासबुक देते हैं.

Passbook Kho Jaane Par Application Kaise Likhe?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

(बैंक का नाम)

(ब्रांच का नाम)

विषय- नए पासबुक के लिए आवेदन!

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारी हूं. पिछले काफी वर्षों से आपके बैंक में मेरा खाता है| आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि मेरी पासबुक खो गई है. अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे (खाता का संख्या नंबर) खाते की पासबुक देने की कृपया करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद!

दिनांक___________

नाम – (अपना पूरा नाम लिखें)

खाता संख्या – (अपने खाते की खाता संख्या लिखें)

मोबाइल नंबर- **********

Passbook Kho Jaane Ki Application

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

पुरानी कोंडली, दिल्ली 110096

विषय- बैंक पासबुक खो जाने पर नई पासबुक के लिए आवेदन!

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं मनीष राघव आपके बैंक का 3 वर्षों से खाता धारी हूं मेरा खाता नंबर 12345678910 है. मैं आपको यह अवगत कराना चाहता हूं कि मेरी बैंक पासबुक कहीं खो गई है.

अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी नई बैंक पासबुक मुझे देने की कृपया करें मैं इसके लिए आपका सदा आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2022

नाम – मनीष राघव

पता – हाउस नंबर 19 पुरानी कोंडली दिल्ली 96

खाता संख्या – 12345678910

मोबाइल नंबर- 9999999999

Passbook Kho Jane Par FIR ke Liye Thana Prabhari Ko Application

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

कोंडली दिल्ली 96,

विषय – बैंक पासबुक खो जाने की सूचना के संबंध में!

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं मनीष राघव उम्र 23 वर्ष कोंडली गांव का निवासी हूं. श्रीमान मैं आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहता हूं कि आज दिनांक 23-10-2022 को लगभग सुबह 11:00 बजे कल्याणपुरी बस स्टैंड से Phase 3 की ओर बस से आ रहा था तब जल्दबाजी में मैंने अपनी बैंक पासबुक बस की सीट पर ही छोड़ दी जब मुझे इसका एहसास हुआ तो मैंने बस का पता लगाने की कोशिश की लेकिन मैं असफल रहा.

अतः श्रीमान जी से अनुरोध करता हूं कि उपरोक्त विषय मैं एफ आई आर दर्ज कर मुझे इसकी एक कॉपी प्रदान करने की कृपा करें ताकि खोई हुई बैंक पासबुक संबंधित बैंक से प्राप्त कर सकें.

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2022

प्रार्थी

नाम – मनीष राघव

पता – हाउस नंबर 19 पुरानी कोंडली दिल्ली 96

मोबाइल नंबर- 9999999999

FAQ

पासबुक खो जाने पर नई पासबुक के लिए आवेदन कैसे करें?

पासबुक खो जाने पर सबसे पहले आप अपने नजदीकी थाने में पासबुक खो जाने की एप्लीकेशन लिख कर थाना अध्यक्ष को दें. जिसके बाद वह f.i.r. पंजीकृत कर आपको f.i.r. की एक कॉपी देंगे जिससे आपको अपने बैंक में एप्लीकेशन के साथ देना है जिसके बाद बैंक प्रबंधक आपको आपकी नई पासबुक दे देगा.

नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन में आपको क्या-क्या लिखना है, वह हमने आपको ऊपर अपने लेख में विस्तार से बताया हुआ है. आप वहां से देखकर एप्लीकेशन लिख कर अपने बैंक प्रबंधक महोदय को दे सकते हैं जिसके बाद आपको नई पासबुक तो बैंक की तरफ से दे दी जाएगी.

1 thought on “नए पासबुक के लिए एप्लीकेशन (Passbook kho Jane Par Application)”

Leave a Comment