Sahara Refund Society has not uploaded Scanned Images of Account opening Form/Membership Form. Please contact Society

Sahara से अपना पैसा रिफंड लेने में बहुत सारे लोगों को निम्नलिखित परेशानियां आ रही है उनमें से एक परेशानी है कि आपकी समिति ने आपका मेंबरशिप फॉर्म या अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ऑनलाइन अपलोड नहीं किया है जिसकी वजह से आपको रिफंड लेने में परेशानी आ रही है.

आवेदन करने के बाद अगर आपको Society has not uploaded Scanned Images of Account opening Form/Membership Form. Please contact Society. इस तरह की कमी आ रही है जैसे की डिफिशिएंसी में साफ-साफ लिखा हुआ है कि आपको अपनी सोसाइटी से संपर्क करना है जो भी आपकी ब्रांच थी पर क्या है कि बहुत सारे जो लोगों की Sahara Society ब्रांच है वह बंद हो चुकी है.

अब ऐसी स्थिति में क्या करें इसी का सॉल्यूशन हमने आपको विस्तार से इस लेख में बताया है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें और जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर जरूर करें.

Society Not Uploaded Membership Form इस डिफिशिएंसी को कैसे दूर करें?

sahara-refund

इस डिफिशिएंसी को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना है कि जो आपका पैसा है वह कौन सी सोसाइटी में है Humara India Credit Cooperative Society Limited, Sahara Credit Cooperative Society Limited, Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Stars Multipurpose Cooperative Society Limited.

जैसे कि मैं आपको चारों समिति के नाम जो कि Sahara द्वारा चलाई जा रही थी उनके नाम आपके ऊपर दिए हैं. अब आपको जो भी आपके समिति है उसका आपके क्षेत्र का Sahara RM ऑफिस देखना है क्योंकि इस डिफिशिएंसी को दूर करने के लिए बहुत सारी जो ब्रांच है वह सारा की बंद हो चुकी है इस वजह से आपके क्षेत्र में जैसा आप दिल्ली में रहते हो मुंबई में रहते हो अहमदाबाद में रहते हो उत्तर प्रदेश के किसी क्षेत्र में रहते तो आपके पास कोई ना कोई Sahara का RM Office जरूर होगा अब बात आती है आप अपने क्षेत्र का Sahara RM ऑफिस है कैसे पता करेंगे कि वह कहां है?

सबसे पहले अब आपको अपनी सोसाइटी से संपर्क करना है यानी समिति का जो टोल फ्री नंबर है उसे पर संपर्क करना है, उन्हें आपको अपनी परेशानी बतानी है वह आपको आपकी नजदीकी समिति बताएंगे वहां आपको जाना है और वहां जाकर आपको फॉर्म भरने हैं आपके जितने भी Bond है आपको अगर आपके 4 ya 5 Bond hai आपको उसे हिसाब से फॉर्म भरकर जमा करना है आपका मेंबरशिप का फॉर्म जमा होने के बाद एक महीने के बाद या तो आपके पास Sahara Refund portal की तरफ से मैसेज आ जाएगा या फिर 1 महीने बाद अब दोबारा Sahara के पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हो.

Sahara Society के नंबर

Sahara Co-Operative SocietiesSociety Contact Number
Humara India Credit Cooperative Society Limited0522 6937100
Sahara Credit Cooperative Society Limited0522 3108400
Saharayan Universal Multipurpose Society Limited0522 6931000
Stars Multipurpose Cooperative Society Limited08069208210
Mail Id – contactus.sccsl@sahara.in

अगर आपके क्षेत्र के ब्रांच बंद हो गई है तो कोई परेशानी की बात नहीं है आपको इन टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है वह आपको ब्रांच बताएंगे आपको वहां जाकर एक फॉर्म मिलेगा उन्हें आप भर कर जमा कर दीजिए उसके बाद जो भी आपका डाटा है जो ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया आपका समिति ब्रांच द्वारा वहां से कर दिया जाएगा. और 1 महीने का समय लगता है एक महीने के बाद आप दोबारा Sahara रिफंड पोर्टल सप्लाई कर सकते हैं और आपका जो भी पैसा है वह आपके खाते में आ जाएगा.

Leave a Comment