खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन (Khata Band Karne Ke Liye Application)

Khata Band Karne Ke liye Application: अगर आप अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं और आप इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि आप अपने बैंक खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं यहां हमने नीचे आपको विस्तार से बताया है कि आप कैसे अपने खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे!

अक्सर ऐसा होता है कि हमें निजी कारणों की वजह से अपना बैंक खाता बंद करवाना पड़ता है इसीलिए हमने आपको नीचे लेख में विस्तार से बताया है कि आप अपने बैंक खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख कर बैंक प्रबंधक को देंगे.

Khata Band Karne Ke Liye Application Kaise Likhe?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(आपके बैंक का नाम)

(ब्रांच का एड्रेस)

विषय- बैंक खाता बंद कराने हेतु आवेदन पत्र!

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं (आपका नाम) आपकी बैंक का खाता धारक हूं. मेरा अकाउंट नंबर (अपना खाता संख्या) है तथा एटीएम नंबर यह है (अपना एटीएम नंबर लिखें) हैं. मैं आपके बैंक की सुविधा वर्षों से लेता आ रहा हूं परंतु किन्ही कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूं.

अतः आपसे निवेदन है कि खाता बंद करने की कृपया करें जिसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद!

दिनांक___________

नाम – (अपना पूरा नाम लिखें)

खाता संख्या – (अपने खाते की खाता संख्या लिखें)

मोबाइल नंबर- **********

हस्ताक्षर- (अपने हस्ताक्षर करें)

Khata Band Karne Ke Liye Application

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

पुरानी कोंडली, दिल्ली 110096

विषय- बैंक खाता बंद कराने हेतु आवेदन पत्र!

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं मनीष राघव आपकी बैंक का खाता धारक हूं. मेरा अकाउंट नंबर (12345678910) है तथा एटीएम नंबर यह है (721092799088) हैं. मैं आपके बैंक की सुविधा वर्षों से लेता आ रहा हूं परंतु किन्ही कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूं.

अतः आपसे निवेदन है कि खाता बंद करने की कृपया करें जिसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा.

सधन्यवाद!

दिनांक – 23-10-2023

नाम – मनीष राघव

खाता संख्या – 12345678910

मोबाइल नंबर- 99********

हस्ताक्षर- Manish Raghav

Related Posts

FAQ

बैंक खाते को बंद कैसे करवाएं?

बैंक खाते को बंद करवाने के लिए आपको अपने बैंक में एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक प्रबंधक को देनी होगी जिसके बाद आपका खाता बंद कर दिया जाएगा.

बैंक खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बंद खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन में आपको क्या-क्या लिखना है, वह हमने आपको ऊपर अपने लेख में विस्तार से बताया हुआ है. आप वहां से देखकर एप्लीकेशन लिख कर अपने बैंक प्रबंधक महोदय को दे सकते हैं जिसके बाद आपका खाता बंद कर दिया जाएगा.

क्या बैंक खाता बंद करवाने के बाद हम दोबारा चालू करवा सकते हैं?

अगर आपने अपना बैंक खाता परमानेंट बंद करवाया था तो आप उसे पुनः चालू नहीं करवा सकते अगर आपका बैंक खाता काफी समय से लेनदेन ना होने की वजह से बंद था जोकि बैंक की तरफ से बंद किया गया तो आप उसे पुनः चालू करा सकते हैं.

2 thoughts on “खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन (Khata Band Karne Ke Liye Application)”

  1. सेवा में

    जिलाधिकारी

    बिहार
    सरकारी जमीन विवाद
    महिदेय
    सर आप से निवेदर है की रामपुर साघारी के गांव में एक सरकारी पोखर है काफी सालों से
    एक आदमी उसको अपने नाम पे कर वालिया है इस पोखर में कम से कम 1500 घर का नाली का पारी गिरता है वो हामेसा घर के पास आकर गाली देता है और धमकी देता है की गोली मर देगे वो जात का पासी है और उस पोखर में मुस्लिम एंड पासवान एंड सहनी ढोंगी और आदि का नाली का पानी गिरता है please sport kriye mera name seraj jami hai लुकेसन Rampur saghari aurai muzaffarpur bihar
    पिनकोड 843312
    Mob 9262758877
    काफी लोगो को काफी तकलीफों का सामना करना prta hai . आप का में काफी आभारी रहेंगे आप हम लोगो का सात दीजिए।

    Reply

Leave a Comment